प्रश्न 101. पानीपत जिले में किस कंपनी का परिसर स्थित है ?
उत्तर = इंडियन आयल कोर्पोरेशन |
प्रश्न 102. "माटी का मोल " उपन्यास किसने लिखा ?
उत्तर = जय नारायण कौशिक |
प्रश्न 103. विवाह पद्धति पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उत्तर = पंडित विधाधर शास्त्री |
प्रश्न 104. हरियाणा राज्य के किस जिले में " राजीव गाँधी education city " स्थित है ?
उत्तर = सोनीपत जिले के कुंडली में |
प्रश्न 105. हर्षवर्धन की ताम्बे की मुद्रा किस स्थान से प्राप्त हुई थी ?
उत्तर = सोनीपत से |
प्रश्न 106. भिवानी में उपस्थित मल्टी इंटेलीजेन्स स्कूल का नाम ?
उत्तर = एस राधाकृष्णन school
प्रश्न 107. "भारत केसरी " तथा "हिन्द केसरी " का ख़िताब हरियाणा के किस खिलाडी ने हासिल किया था ?
उत्तर = मास्टर चन्दगीराम |
प्रश्न 108. सुनीता शर्मा , संध्या और निर्मला गुलिया किस खेल के लिए प्रसिद्ध हैं ?
उत्तर = जिमनास्टिक के लिए |
प्रश्न 109. राजकीय राजमार्गो का रखरखाव किसके द्वारा किया जाता है ?
उत्तर = लोक निर्माण विभाग के द्वारा |
प्रश्न 110. पिर्यदर्शनी आवास योजना की शुरुआत कब की गई थी ?
उत्तर = 8 जून 2013 को |
PREVIOUS PAGE
Study Materials In Hindi
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteI really like your awesome blog. Keep sharing these useful post for job aspirants.
ReplyDeleteTop 200 Haryana Gk Questions one liner With PDF
ReplyDeleteTop 200 General knowledge Haryana GK Questions
Haryana Samanya Gyan Question with PDF