प्रश्न 1. आईसीसी की ताज़ा टीम रैंकिंग में भारतीय टीम टेस्ट में पहले पर है , वनडे में दूसरे पर है और टी-20 में किस नंबर पर है ?1. तीसरे
2. पहले
3. दूसरे
4. चौथे
Answer = तीसरे
प्रश्न 2. नवंबर 2017 में भारतीय अर्थव्यवस्था के आठ प्रमुख क्षेत्रों में निम्न में से कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
1. 5.8%
2. 4.8%
3. 3.8%
4. 6.8%
Answer = 6.8 % की
प्रश्न 3. हाल ही में खुले में शौच की कुप्रथा से मुक्त होने वाले पूर्वोत्तर क्षेत्र के दूसरे राज्य का क्या नाम है?1. अरुणाचल प्रदेश
2. बिहार
3. झारखंड
4. पंजाब
Answer = अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न 4. किस देश के सलामी बल्लेबाज़ कॉलिन मनरो अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 3 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए ?
1. न्यूज़ीलैंड
2. ऑस्ट्रेलिया
3. इंग्लैंड
4. इनमें से कोई नहीं
Answer = न्यूज़ीलैंड
प्रश्न 5. निम्नलिखित में से किस देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने न्यूनतम मजदूरी में 40% की वृद्धि करने की घोषणा की है ?
1. इराक
2. वेनेजुएला
3. रूस
4. चीन
Answer = वेनेजुएला
प्रश्न 6. नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली किस स्थान पर कायम हैं ?
1. सातवें
2. पहले
3. दूसरे
4. नौवें
उत्तर = दुसरे
प्रश्न 7. जीएसटी के तहत एकीकृत कम्पोजिशन योजना का विकल्प चुनने वाले मैन्युफैक्चर्स के लिए कितने प्रतिशत की निचली दर को अधिसूचित किया गया ?
1. एक प्रतिशत
2. दो प्रतिशत
3. तीन प्रतिशत
4. चार प्रतिशत
उत्तर = एक प्रतिशत
प्रश्न 8. हाल ही में किस देश ने 7,680 मील प्रति घंटे की गति तय करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल बनाने का दावा किया है ?
1. इस्राइल
2. उत्तर कोरिया
3. चीन
4. अमेरिका
Answer = चीन
प्रश्न 9. भारत के किस पूर्व रॉ प्रमुख को उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है ?
1. ब्रजेश मिश्र
2. देवेन्द्र पटनायक
3. सुधीश पांडे
4. राजिंदर खन्ना
Answer = राजिंदर खन्ना
प्रश्न 10. हाल ही में वैज्ञानिकों ने किस ग्रह से मिलते-जुलते चार एक्ज़ोप्लेनेट की खोज की ?
1. शुक्र
2. बृहस्पति
3. मंगल
4. बुध
Answer = बृहस्पति
प्रश्न 11. किस भारतीय कम्पनी ने हाल ही में गुजरात के सौराष्ट्र स्थित जामनगर में विश्व की सबसे बड़ी गैस क्रैकर रिफाइनरी (आरओजीसी) आरंभ की है ?
1. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड
2. अडानी पावर लिमिटेड
3. हिंदुस्तान पेट्रोलियम
4. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
Answer = रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड
प्रश्न 12. हाल ही में भारतीय मुद्रा के किस नोट के 100 वर्ष पूरे हुए जिस पर जॉर्ज पंचम की मुहर लगा करती थी ?
1. दो रुपये
2. ढाई रुपये
3. तीन रुपये
4. आठ रुपये
उत्तर = ढाई रुपये
Very informative article
ReplyDelete1. Indian river (भारत की नदियाँ) । Indian river system : Indian geography
2. भारत के राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य (National Parks and Wildlife Sanctuaries in India)